छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमजयगढ़ : 'तालाब' में बदला सिविल अस्पताल का परिसर, पहली बारिश ने खोली पोल

धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल परिसर में कुछ दिन पहले ही 5 लाख रुपए की लागत से काम करवाया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में परिसर में पानी भर गया है.

धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल

By

Published : Jul 2, 2019, 11:06 PM IST

रायगढ़:धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल परिसर में बारिश का पानी जमा हो गया है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते अस्पताल परिसर तालाब में बदल गया है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

'तालाब' में बदला सिविल अस्पताल का परिसर, पहली बारिश ने खोली पोल

हाल ही में धरमजयगढ़ अस्पताल प्रबंधन द्वारा 5 लाख रुपए खर्च कर जीवनदीप समिति के जरिए अस्पताल का कायाकल्प करवाया गया है, लेकिन पहली ही बारिश ने अस्पताल के कायाकल्प की पोल खोलकर रख दी है.

परिसर में पानी निकासी के लिए रास्ता ही नहीं है, जिसके चलते परिसर में हर तरफ पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. अब देखना होगा कि, आखिर कब तक अस्पताल प्रबंधन जागता है और लोगों की परेशानी दूर होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details