खबर का असरः बदले जा रहे पुराने कैमरे, एडवांस टेक्नोलॉजी के CCTV करेंगे रायगढ़ स्टेशन की निगरानी
रायगढ़ः हमारी खबर का असर दिखा है. रायगढ़ रेलवे स्टेशन के खराब सीसीटीवी कैमरों को बदला जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर 18 नए एडवांस टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए जा रहे हैं.
दरअसल रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर साल 2013 में सुरक्षा के लिए 9 कैमरे लगाए गए थे. उन्हें अब तक अपग्रेड नहीं किया गया था. इसे लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, साथ ही स्टेशन की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे थे. इस मामले को लेकर लगातार हमने खबर दिखाई थी, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है.
लगाए जा रहे 18 नए कैमरे
हमारी खबर के बाद रेल प्रशासन हरकत में आई है. रेल थाना प्रभारी एम एल यादव ने बताया कि स्टेशन में 18 नए एडवांस जनरेशन के कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे स्टेशन पर पैनी निगरानी की जा सकेगी. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.