रायगढ़:जिले की खरसिया में एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला पटवारी के घर छापा मार कार्रवाई कर 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
दस्तावेज सुधारने 4 हजार की रिश्वत
रायगढ़:जिले की खरसिया में एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला पटवारी के घर छापा मार कार्रवाई कर 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
दस्तावेज सुधारने 4 हजार की रिश्वत
आवेदक की शिकायत पर उप पुलिस अधीक्षक, एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर ने पूरी कार्रवाई की. दरअसल पीड़ित संजय साहू और दो नाबालिग भाइयों के नाम से बड़ेदेवगांव में जमीन खरीदी गई थी, जिसकी ऋण पुस्तिका भी थी. दोनों भाइयों के बालिक होने के बाद पीड़ित ऋण पुस्तिका में दुरुस्त कराने बकेली गांव की पटवारी कुमारी सुमित्रा सिदार के पास पहुंचा, जिस पर आरोपी पटवारी ने उनसे 4 हजार रुपए की मांग की. पीड़ित ने इसकी वॉइस रिकॉर्डिंग भी की, जिसका सत्यापन करने पर सही मिला.
पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने की कार्रवाई की. फिलहाल आरोपी पटवारी के खिलाफ धारा -7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित संजय साहू ने पटवारी सुमित्रा सिदार की तरफ से जमीन दस्तावेज दुरुस्त करने की शिकायत की गई थी, जिसके बाद महिला पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया गया.