छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टिकट वितरण से बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं में नाराजगी, 24 से ज्यादा का इस्तीफा - महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष

रायगढ़ में भाजपा के टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों में जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष सहित 24 से ज्यादा अधिक महिला कार्यकर्ता शामिल हैं.

भाजपा के टिकट वितरण से नाराज महिला कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफाभाजपा के टिकट वितरण से नाराज महिला कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
भाजपा के टिकट वितरण से नाराज महिला कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

By

Published : Dec 4, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 10:43 PM IST

रायगढ़: भाजपा के टिकट वितरण से नाराज महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. महिला कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है. जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष के साथ 24 से ज्यादा महिला कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दिया.

टिकट वितरण से बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं में नाराजगी

दरअसल रायगढ़ भाजपा में भी टिकट वितरण परिवारवाद से अछूता नहीं रहा. यहां जिला स्तर के भाजपा प्रतिनिधियों ने अपने अच्छे संबंध वाले कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. जबकि सालों से जुड़े जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को नजरअंदाज करके एक ही परिवार के कई लोगों को टिकट दिया गया है. इससे नाराज महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है.

टिकट वितरण पर इस्तीफा

पढ़े: महिला डॉक्टर से दरिंगदी के खिलाफ महिलाओं ने निकाली कैंडल मार्च

बता दें कि, बीते दिन ही निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी.

Last Updated : Dec 4, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details