छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, सरकारी पैसा निजी काम में खर्च करने का आरोप - सचिव

रायगढ़: जिले के पचेड़ा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर गांव में विकासकार्यों की अनदेखी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि, विकास कार्यों के नाम पर सरपंच ने पैसे तो निकाल लिए, लेकिन गांव में कोई काम नहीं कराया है.

कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते ग्रामीण

By

Published : Mar 19, 2019, 8:52 AM IST

पचेड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव की मनमानी से परेशान होकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत की गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर ग्रामीण विकास के लिए जारी राशि निकाल निजी उपयोग में खर्च कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि साल भर पहले मनरेगा के तहत कराए गए काम का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में 455 शौचालय बनवाए गए थे, जिसकी राशि भी गांव वालों को नहीं मिला है.

कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन करते ग्रामीण

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी हितग्राहियों को दूसरी किस्त नहीं मिली है. ग्रामीणों का आरोप है कि, सरपंच-सचिव को बार-बार काम करने के लिए कहे जाने के बाद भी उसपर कोई असर नहीं हो रहा है. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप सरपंच-सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details