छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, जांच के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए छ्त्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है.

Alert in raigarh due to Coronavirus
शासकीय चिकित्सालय, रायगढ़

By

Published : Mar 6, 2020, 11:08 AM IST

रायगढ़: दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से बचाव और विदेशों से आने वाले लोगों की जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के बताया कि भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है और विदेशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दुनियाभर से कोरोना वायरस के 2241 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 84 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 3282 पहुंच गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि 79 देश में फैले कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 95,333 हो गई है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई है. शुक्रवार को चीन में मरने वालों की संख्या 3,042 हो गई. चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली और ईरान में हुई है. इटली में मरने वालों की संख्या 148 और ईरान में 107 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details