रायगढ़: कोरोना महामारी के काल में सरकार ने 4 मई से शराब दुकान खोलने के निर्देश दिए थे. इसके बाद दुकान तो खुले लेकिन शराब दुकान के सामने लोगों की भीड़ भारी मात्रा में उमड़ी. इस भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी, जिसको देखते हुए सरकार ने शराब होम डिलीवरी करने का फैसला लिया है.
कैसे मिलेगी ऑनलाइन शराब
छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में शराब ठेके से ऑनलाइन शराब लेने के लिए प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए साइट या एप्लीकेशन CSMCL को डाउनलोड करना है. इसके बाद जरूरी जानकारी के रूप में आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पूरा पता दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने नजदीकी शराब ठेके से शराब ऑर्डर कर सकते हैं.
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि फिलहाल डिलिवरी ब्वॉय के तौर पर शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है, लेकिन भविष्य में शासन के निर्देश पर ऑनलाइन फूड डिलिवरी ब्वॉय की तरह ही इसमें भी शराब डिलिवरी ब्वॉय रखे जाएंगे. इस तरह की योजना से उन लोगों को लाभ मिलेगा जो शराब पीने का शौक रखते हैं और अब उन्हें घर से बाहर निकल कर लाइन में खड़े होने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. अतिरिक्त शुल्क लेकर उनको घर में ही शराब उपलब्ध कराया जाएगा.