छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: लॉकडाउन के पहले दिन लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई, कई दुकानें सील - lockdown rules

रायगढ़ स्थानीय प्रशासन ने 7 दिनों के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया है, ताकि बेकाबू कोरोना पर काबू पाया जा सके. लॉकडाउन के बीच सिर्फ डेयरी और मेडिकल शॉप खोलने की अनुमति मिली है. वहीं लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई है.

action-taken-for-not-following-lockdown-rules-in-corona-pidemic-in-raigarh
लॉकडाउन के पहले दिन लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Sep 24, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 9:33 PM IST

रायगढ़:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए रायगढ़ स्थानीय प्रशासन ने 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर 24 सितंबर से 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. 7 दिन के लिए होने वाले इस पूर्ण तालाबंदी का गुरुवार को पहला दिन रहा. जहां नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

इतना ही नहीं कई दूध डेयरी को सील कर दिया गया है. इसके अलावा बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है. कुछ गाड़ियों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस सड़कों पर तैनात रही.

लॉकडाउन के पहले दिन लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई

ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू

रायगढ़ जिले के समस्त नगरीय निकाय को 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 लागू है, जिसके तहत कहीं पर भी लोग समूह बना कर बैठ नहीं सकते. माना जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना का संक्रमण कम होगा. साथ ही कोरोना के लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या में भी कमी होगी.

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई

कोविड 19 से निपटने के लिए कोरिया प्रशासन मुस्तैद, की जा रही ये तैयारी

ढिमरापुर चौक स्थित डेयरी को सील कर दिया गया

7 दिनों के लिए लगाए गए इस लॉकडाउन में नियम कानून को पहले लॉकडाउन की अपेक्षा सख्त रखा गया है, जिसमें केवल दूध बेचने के लिए ही दुकान के बाहर स्टॉल लगाने की अनुमति है. दुकान के भीतर दूध और दूध उत्पाद बेचने की मनाही है. ऐसा करने पर ढिमरापुर चौक स्थित डेयरी को सील कर दिया गया. इसके साथ ही उद्योगों के भीतर रह कर काम करने वाले मजदूरों से काम लेने के लिए अनुमति दी गई है, लेकिन शहरी क्षेत्र में रहने वाले मजदूरों को उद्योगों के भीतर ले जाकर काम कराने पर ऐसे उद्योगों पर भी कार्रवाई हुई.

रायगढ़ स्थानीय प्रशासन ने 7 दिनों के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया

SPECIAL: लॉकडाउन के बाद सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा, सराफा बाजार गुलजार

रायगढ़ में रोजाना 200 मरीज मिल रहे

रायगढ़ जिले में प्रतिदिन 200 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. संक्रमण का खतरा कम करने के लिए 7 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है. ताकि कोरोना चेन को की पहचान के उनकी इलाज किया जा सके. इसके लिए 7 दिनों का समय पर्याप्त रहेगा.

Last Updated : Sep 24, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details