रायगढ़ : जिले के पतरापाली क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर प्लांट के डीआरआई टू में अचानक गैस पाइप फटने से वहां काम कर रहे श्रमिक चपेट में आ गए हैं.पुलिस के अनुसार सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल (OP Fortis Hospital) में किया जा रहा है. (Accident at Jindal Steel and Power Plant in Raigarh )
Raigarh latest news जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में हादसा, ऑक्सीजन पाइप लाइन फटी
Raigarh latest news रायगढ़ के जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट में हादसा हो गया है. इस प्लांट में काम के दौरान ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन फट गई है. जिसमें चार मजदूर घायल हुए हैं. फिलहाल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- रायगढ़ कृषि विभाग ने नकली कीटनाशक दवा को किया जब्त
कब हुई घटना :पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा (Raigarh SP Abhishek Meena ) ने बताया कि ''सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. यह घटना सोमवार शाम साढ़े 4 बजे की है. डीआरआई टू में काम करने के दौरान अचानक एक गैस पाईप की लाईन फट गई, जो आक्सीजन पाइप लाईन थी. जिसमें 5 श्रमिक घायल हुए, दो मजदूरों के पैर में चोट आई है. वहीं तीन मजदूरों को मामूली चोट आई है. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा रही है. यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही जिंदल प्रबंधन घटना के संबंध में पुलिस से सहयोग करने की बात कही है. साथ ही जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई करने की बात कही है.''