छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: पहले पड़ोसन पर किया हमला और फिर खुद फांसी पर झूला

रायगढ़ में गाय के दूध को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक दोनों पड़ोसी मिलकर एक गाय खरीदी थी, जिसके बाद दोनों ने दूध बेचने का काम शुरू किया, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पड़ोसियों में विवाद हो गया, जिसके बाद दुर्गा प्रसाद ने अपनी पड़ोसन पर जानलेवा हमला कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Raigarh police engaged in investigation
रायगढ़ पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Jun 12, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 3:31 PM IST

रायगढ़:सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसन पर जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक पड़ोसी ने गाय का दूध निकालने को लेकर अपनी पड़ोसन पर लोहे के टुकड़े से हमला कर दिया, इसके बाद आरोपी ने खुद घर में जाकर फांसी लगा ली. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फांसी में झूलने से पड़ोसी दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई. पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

फांसी लगाकर की खुदकुशी

रायगढ़ हत्याकांड: ट्रैफिक पुलिस का जवान निकला पत्नी का हत्यारा, आरोपी गिरफ्तार

घायल महिला लक्ष्मी और मृतक दुर्गा प्रसाद दोनों पड़ोसी थे. इन दोनों ने मिलकर कुछ दिन पहले ही एक गाय खरीदी थी और दूध बेचने का काम शुरू किया था. आपसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच शुक्रवार सुबह विवाद हुआ, जब महिला गाय का दूध निकाल रही थी, तभी दुर्गा प्रसाद गुस्से में आकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया.

रायगढ़ पुलिस जांच में जुटी

रायगढ़ : सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन के साथ हो रहा है सिटी बसों का संचालन

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी

पुलिस ने बताया कि गाय का दूध निकालने के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. हमलावर दुर्गा प्रसाद ने पड़ोसन लक्ष्मी पैकरा पर लोहे के टुकड़े से हमला कर दिया. हमले में महिला बूरी तरह से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दूसरी ओर महिला के परिजनों ने जब आरोपी दुर्गा प्रसाद को बंधक बनाने का प्रयास किया, तो वह भागकर अपने घर में घुस गया और घर की म्यार से लटकर जान दे दी.

रायगढ़: मनरेगा ने मजदूरों के चेहरों पर लाई मुस्कान, मिलने लगा काम

मामूली विवाद बन गया मौत का कारण

पुलिस ने बताया कि मामूली विवाद दोनों परिवारों के लिए मौत का कारण बन गया. फिलहाल कोतवाली पुलिस मृतक दुर्गा प्रसाद के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. साथ ही घायल महिला का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details