रायगढ़: जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. बुधवार को देर शाम तक 91 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. लगातार सामने आ रहे संक्रमण के मामलों से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बता दें शहरी इलाकें में लॉकडाउन लागू किया गया है.
बुधवार को मिले नए संक्रमित मरीजों में 14 संक्रमितों की पुष्टि जिला जेल से हुई है. इससे पहले मंगलवार को 117 और सोमवार को 125 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में 3 दिनों में ही रायगढ़ में 300 से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई है. रायगढ़ कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन कर उभर रहा है. जिले में कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस, अस्पताल, जेल, नगर निगम, पुलिस थाना जैसे तमाम सार्वजनिक जगहों पर फिलहाल कंटेनमेंट जोन बन गए हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा: जानिए मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने किन मुद्दों पर घेरा सरकार को
रायगढ़ जिला जेल के भीतर ही अब 17 मरीज मिल चुके हैं. जिले में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. रायगढ़ प्रशासन कोरोना के चैन को तोड़ने के लिए लगातार लॉकडाउन कर रही है. लेकिन जिले में संक्रमण कम होने की बजाय रोजाना रफ्तार से बढ़ती जा रही है. फिलहाल जिले में पूर्ण लॉकडाउन है. रोजाना लगभग 100 मरीज सामने आ रहे हैं. सभी मरीजों का इलाज रायगढ़ के कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा हैय कुल मरीजों की संख्या 1300 से पार हो चुकी है. वहीं 577 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
प्रदेश भर के आंकड़ों पर नजर
प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. कई जिलों में संक्रमण की देर तेजी से बढ़ी है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रशासन लगातार नए गाइडलाइन बना रहा है. रायगढ़ जैसे कुछ जिलों में लॉकडाउन की स्थिति है. राजधानी में कई इलाके बफर जोन और कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. लगातार 3 दिनों से कोरोना संक्रमण के 24 घंटे के आंकड़े ने 1 हजार की संख्या को पार किया है. बुधवार देर रात तक 1 हजार 209 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. 10 लोगों की मौत भी हो गई है. मौत का कुल आंकड़ा 231 पहुंच गया है. बता दें मंगलवार को कोरोना से 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी.