छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने सड़कों पर संभाला मोर्चा, नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई

रायगढ़ में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन लागू किया है. मंगलवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन रहा, इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाला और नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की है.

7 day lockdown in raigarh due to increasing corona cases in district
लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने सड़कों पर संभाला मोर्चा

By

Published : Aug 18, 2020, 10:09 PM IST

रायगढ़:जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिर से लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसका मंगलवार यानी 18 अगस्त को दूसरा दिन था. वहीं लॉकडाउन के बीच रायगढ़ पुलिस सड़कों पर उतरकर मोर्चा संभाल रही है. इसके साथ ही बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है.

लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने सड़कों पर संभाला मोर्चा

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के पहले दिन यानी 17 अगस्त को बिना मास्क के घूमने वाले 250 से ज्यादा लोगों से फाइन लिया गया था. साथ ही 40 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 13 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया था. वहीं लॉकडाउन के दूसरे दिन भी पुलिस की कार्रवाई जारी है और अबतक 100 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है.

पढ़ें:रायगढ़: लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस की सख्ती, नियम तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई

बता दें, रायगढ़ जिले में 17 से 23 अगस्त तक के लिए टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसमें जरूरी सामानों के दुकानों को छोड़कर अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया है. वहीं बेवजह बाहर घूमने पर लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान शहर के सभी अस्पताल और मेडिकल स्टोर को 24 घंटे खोले रखने की छूट दी गई है, ताकि बीमार लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके अलावा दूध और राशन की दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है.

रायगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या 310 के पार

रायगढ़ जिले में अबतक कोरोना के 608 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 289 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं सोमवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 310 से ज्यादा हो गई है. जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से अबतक जिले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details