छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: कोरोना के 4 नए मरीजों की पहचान, जिले में अब 107 एक्टिव केस - रायगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. रायगढ़ में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 107 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है.

4-new-corona-patients-found-in-raigarh
कोरोना के 4 नए मरीजों की पहचान

By

Published : Jun 28, 2020, 5:48 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:11 AM IST

रायगढ़: जिले में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके पहले दिन भी 5 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. इसके साथ कुल मरीजों की संख्या 107 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है. जबकि जिले के 3 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं, जो सभी प्रवासी मजदूर थे.

कोरोना के 4 नए मरीजों की पहचान

जानकारी के मुताबिक 4 नए मिले मरी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. शनिवार को इन 4 नए मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें से 1 रायगढ़ शहर का है, जबकि 3 सारंगढ़ ब्लॉक में क्वॉरेंटाइन थे. मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रायगढ़ में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा

रायगढ़ जिले में अब होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की चुनौती बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मरीजों को ट्रैक करने में काफी परेशानी होगी. साथ ही इससे कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा भी बढ़ेगा.

स्वास्थ्य विभाग सैनिटाइजर उपयोग करने की दे रहा सलाह

स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने की सलाह दे रहा है. इससे कोरोना का संक्रमण नहीं होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग सुरक्षित रहेंगे. साथ ही इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए योगा और शुद्ध आहार लेने की सलाह दे रहे हैं.

कोरोना से छत्तीसगढ़ में 13 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं. राज्य में शुक्रवार देर रात तक कुल 89 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 156 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक कुल 2 हजार 545 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें एक्टिव मरीज 647 हैं. इस संक्रमण से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details