रायगढ़:कोतवाली थाना क्षेत्र में डॉक्टर से 26 लाख 68 हजार रुपए की ठगी की गई है. डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 1 लाख रुपए, तीन आईडी कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के बाकी साथियों की तलाश कर रही है.
आरोपी का नाम सुयश चटर्जी बताया जा रहा है जो झारखंड के धनबाद का रहने वला है. सुयश ने डॉक्टर वेद प्रकाश पटेल से उसकी बेटी का रिम्स (मेडिकल कॉलेज रांची, झारखंड) में दाखिला कराने के नाम पर 30 लाख रुपए की मांग की थी. 26 लाख 68 हजार रुपए देने के बाद डॉक्टर को ठगी का एहसास हुआ. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: OLX पर गाड़ी खरीदने के लिए ये गलती आप भी न करिए, एक्सपर्ट के सुझाव मानिए और बचिए
कई राज्यों में दी है ठगी को अंजाम