छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: घरघोड़ा में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक ही परिवार के 14 लोग संक्रमित - Raigarh Corona Update

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में 17 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इनमें एक ही परिवार के 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

corona virus in gharghoda
मौके पर पहुंचे एसडीएम

By

Published : Sep 17, 2020, 1:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 12:58 PM IST

रायगढ़:जिले के घरघोड़ा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. हैरानी की बात यह है कि एक ही परिवार के 14 सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का नेत्र सहायक और उसकी दो बेटियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. सभी का घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया.

17 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

नए मरीजों की पहचान होने से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. घरघोड़ा एसडीएम अशोक मार्बल को इसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार के साथ तत्काल संक्रमितों के घर पहुंचे. इस दौरान पीड़ित मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता की गई और स्वास्थ्य विभाग को संपर्क में आने वाले लोगों से कॉन्टैक्ट करने के निर्देश दिए गए. साथ ही घर को सील कर दिया गया. बता दें कि बीते दिनों शहर का एक व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग उसके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रही थी. माना जा रहा है कि ये लोग भी उसके संपर्क आने से ही संक्रमित हुए हैं.

पढे़ं-रायगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के गंभीर मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने माना वेंटिलेटर की कमी

नियमों की अनदेखी कर रहे हैं लोग

घरघोड़ा शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. ग्रामीण इलाकों के स्थित उद्योगों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. वहीं प्रशासन को जनता का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. लोगों की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है. लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी अनदेखी की जा रही है. जिसकी वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. BMO डॉक्टर एस आर पैंकरा ने लोगों से शासन की गाइडलाइन का पालन करने और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-कांकेर: कोविड-19 अस्पताल में गूंजी किलकारी, कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

Last Updated : Sep 17, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details