रायगढ़:सारंगढ़ में पुलिस ने अवैध रूप से घर में भंडार कर रखे पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
लॉकडाउन के दौरान जमाखोरी के केस बढ़ते जा रहे हैं. राशन की कालाबाजारी के बाद अब कारोबारियों ने मुनाफा कमाने के लिए पटाखों की भी जमाखोरी करने लगे हैं. सारंगढ़ पुलिस ने रहवासी इलाके के एक घर में दबिश देकर अवैध रूप से स्टोर किए गए पटाखों को जब्त किया है. सारंगढ़ SDOP ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक मकान में पटाखे रखे जा रहे हैं. इस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राहुल अग्रवाल के मकान से 120 पेटी पटाखा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास पटाखे भंडार करने के संबंधित लाइसेंस नहीं था. जिस पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-बिलासपुर: PDS में धांधली, रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार