छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सारंगढ़ में अवैध रूप से स्टॉक कर रखे गए 120 पेटी पटाखे जब्त

रायगढ़ के सारंगढ़ में अवैध रूप से घर में पटाखे भंडार कर रखने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक वाहन और 120 पेटी पटाखा जब्त किया है.

Police Station Sarangarh
पुलिस थाना सारंगढ़

By

Published : Aug 8, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 3:18 PM IST

रायगढ़:सारंगढ़ में पुलिस ने अवैध रूप से घर में भंडार कर रखे पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

120 पेटी पटाखे जब्त

लॉकडाउन के दौरान जमाखोरी के केस बढ़ते जा रहे हैं. राशन की कालाबाजारी के बाद अब कारोबारियों ने मुनाफा कमाने के लिए पटाखों की भी जमाखोरी करने लगे हैं. सारंगढ़ पुलिस ने रहवासी इलाके के एक घर में दबिश देकर अवैध रूप से स्टोर किए गए पटाखों को जब्त किया है. सारंगढ़ SDOP ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक मकान में पटाखे रखे जा रहे हैं. इस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने राहुल अग्रवाल के मकान से 120 पेटी पटाखा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास पटाखे भंडार करने के संबंधित लाइसेंस नहीं था. जिस पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जब्त वाहन

पढ़ें-बिलासपुर: PDS में धांधली, रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार

रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी संख्या में पटाखे का भंडार करने से हादसे होने का खतरा बना रहता है. पुलिस ने आरोपी के घर के पास से पटाखा लोडिंग की जा रही गाड़ी के ड्राइवर शैलेंद्र जैकब को हिरासत में लेकर गाड़ी जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बढ़ रही जमाखोरी

लॉकडाउन के साथ ही प्रदेश में जमाखोरी और कालाबाजारी की घटनाएं सामने आने लगी है. त्योहार को देखते हुए व्यापारी पहले से ही घर में पटाखे जमा करने लगे है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने पर शहरों में लॉकडाउन किया जाने लगा है. इस वजह से कारोबारी पहले ही दीपावली की तैयारी में जुट गए हैं. इस तरह बड़ी संख्या में रिहायशी इलाके में बारूद जमा करके रखने से हादसों का खतरा बना रहता है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details