नारायणपुर: कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. देश में अब वायरस गंभीर रूप ले चुका है. ऐसे में इससे बचाव के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही आम लोग नए-नए प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के समाजसेवी संस्था के युवाओं ने मिलकर हैंड्स फ्री हैंडवॉश सिस्टम बनाया है. इसके लिए युवाओं ने 15 दिनों तक मेहनत करके एक मॉडल तैयार किया है. तैयार किए गए हैंडवॉश सिस्टम में हाथों की बजाए पैरों का उपयोग होता है.
सुरक्षित तरीके से हाथ धोने के लिए पैरों का सहारा लेकर पैनल को दबाना होता है, जिससे हैंडवॉश के लिए लिक्विड निकलेगा और दूसरा हैंडल दबाने से हाथ धोने के लिए पानी निकलेगा. इससे बहुत ही सुरक्षित तरीके से कम पानी से हाथ धोया जा सकता है.
बता दें कि देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मुंह पर मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और समय-समय पर हाथ धोते रहने को कारगर बताया गया है. ऐसे में इस हैंड्स फ्री हैंडवॉश सिस्टम की काफी सराहना हो रही है.
स्थानीय संसाधनों से तैयार
युवाओं ने लॉकडाउन के दौरान स्थानीय संसाधनों के जुगाड़ से इसे तैयार किया है. मॉडल हैंड्स फ्री हैंडवॉश सिस्टम में पैर के सहारे हाथों की धुलाई की जाती है. महामारी से लड़ने के लिए स्वच्छता के प्रति अपने ज्ञान का प्रयोग कर समाजसेवी संस्था के युवाओं ने 15 दिनों की मेहनत के बाद मॉडल तैयार किया.