नारायणपुर: 2 मासूमों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जिसमें एक बच्ची 3 और दूसरी बच्ची मात्र 6 साल की है. घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहतर इलाज के लिए दोनों मासूमों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने घटना पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भी नाबालिग हैं. 2 नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने बाल न्यायालय में पेश किया है.
जानकारी के अनुसार दोनों मासूम अपने घर के पास खेल रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने दोनों को कुसुम खिलाने के बहाने नदी की ओर लेकर गए. यहां दोनों आरोपियों ने मासूमों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन असफल होने पर मौके से भाग निकले. घटना में दोनों मासूम घायल हो गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.