नारायणपुर:बीजापुर के तर्रेम में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत जनप्रतिनिधि और आम लोगों ने शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
नारायणपुर में शहीद जवानों को नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि शहीज जवानों को दी श्रद्धांजलि
इस दौरान सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य सुधार हेतु कामना भी की. शहीदों की चित्रों पर माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर नमन किया गया.
नक्सलियों ने जवानों को ऐसे एंबुश में फंसाया
ये रहे मौजूद
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एसडीएम दिनेश कुमार नाग समेत जनप्रतिनिधि और आजमन मौजूद रहे.
22 जवान शहीद, 31 घायल
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अब तक इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. जबकि 31 जवान घायल हैं. वहीं एक जवान लापता है. आईजी ने बताया कि इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है. रविवार दोपहर तक रेस्क्यू कर सभी शहीद जवानों के शव को बरामद कर लिया है. सुंदरराज पी के मुताबिक जवानों के कुल 10 वेपंस गायब है. जिसमें 7- AK47, 2-SLR और 1 LMG शामिल है. आईजी ने बताया कि लगातार लापता जवान की तलाश की जा रही है, लापता जवान कोबरा बटालियन का है. यह जवान जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है. अभी तक इस जवान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.