नारायणपुर: जनजाति सुरक्षा मंच ने धर्मांतरण वाले जनजाति समाज के व्यक्तियों का आरक्षण समाप्त करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही क्षेत्र में पेसा एक्ट लागू करने की मांग की है. जनजाति सुरक्षा मंच का कहना है कि धर्मांतरण के बाद धर्मांतरित व्यक्ति दोहरा लाभ ले रहे हैं. इससे जनजाति समाज के अधिकारों का हनन हो रहा है. स्वर्गीय कार्तिक उरांव के जन्म जयंती पर जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक ने कहा कि धर्मांतरण के ठेकेदार भोले-भाले जनजाति समाज के लोगों को लालच के माध्यम से धर्मान्तरित करा रहे हैं. धर्मान्तरित करके उनका दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे जनजाति समाज के रीति-नीति और संस्कृति पर खतरा मंडराने लगा है. इस धर्मांतरण के खेल को तत्काल प्रभाव से बंद करने की आवश्यकता है.
कोंडागांव: छल कपट से जनजाति समाज के लोगों का कराया जा रहा धर्मांतरण: भोजराज नाग