नारायणपुर:एक तरफ दिल्ली में किसान जहां कृषि कानून के विरोध में डटे हुए हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ में जल, जंगल और जमीन के लिए सैकड़ों आदिवासी सड़क पर हैं. नारायणपुर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. गांववाले 6 लोगों को नक्सली मामले में फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. वे सभी 6 लोगों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं, इसके साथ ही आमादई खदान को लीज पर देने का विरोध कर रहे हैं. आदिवासी पुलिस कैंप खोले जाने के भी खिलाफ हैं.
आदिवासियों ने आंदोलन आगामी 17 दिसंबर तक जारी रखने की बात कही है. 13 नवंबर से ये आदिवासी कढ़िहामेटा में आंदोलनरत थे. वहां कोई फायदा नहीं हुआ, तो सभी नारायणपुर के धौड़ाई पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया है. आंदोलन में गुरुवार को लगभग 6 हजार से अधिक की संख्या में आदिवासी मौजूद रहे. घने जंगलों के बीच पारंपरिक हथियारों के साथ महिला और पुरुष आदिवासी धरने पर बैठे हैं.
पढ़ें- अवैध रेत उत्खनन: परेशान मोहल्लेवासियों ने बंद किया रास्ता
- आदिवासियों ने धौड़ाई के पास सड़क जाम कर दिया है, जिसके कारण नारायणपुर से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- आदिवासियों का कहना कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे जंगल से नहीं हटेंगे.
- इतना ही नहीं वे 17 दिसंबर तक के लिए आदिवासी राशन-पानी भी अपने साथ लेकर आए हैं.
- आदिवासियों ने कहा कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी भी प्रकार के दोपहिया और अन्य वाहनों का आवागमन बर्दाश्त नहीं करेंगे.
- विरोध के साथ ही साप्ताहिक छोटेडोंगर बाजार भी पूरी तरह बंद रहा.
- इस दौरान आदिवासियों ने केवल एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया.
- आदिवासी आमादई खदान कैंप का भी विरोध कर रहे हैं.
प्रशासन के समझाने पर नहीं माने
हालांकि प्रशासन ने इन्हें गांव में वापस लौटने की समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण किसी से भी चर्चा करने को राजी नहीं हैं. राशन, पानी लेकर बीच जंगल में आदिवासियों ने डेरा डाल दिया है. अबूझमाड़ इलाके के छोटे डोंगर से शुरू हुई ग्रामीणों की रैली मुख्य मार्ग से होते हुए धौड़ाई तक पहुंची है. सभी ग्रामीण धौड़ाई के जंगलों में धरने पर बैठ गए हैं. आंदोलन में महिला, बुजुर्ग, बच्चे आगामी 17 दिसंबर तक धरने पर बैठे हैं. आदिवासियों का कहना है कि हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हम हजारों की संख्या में धरना देंगे, रास्ता रोकेंगे और आगे बढ़ते जाएंगे.