छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्ट्रेट में यातायात जागरूकता अभियान चलाया

सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात जागरूकता की पहल की है. सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य रुप से हेलमेट पहनने के निर्देश दिए हैं.

यातायात जागरुकता अभियान

By

Published : Jul 19, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 9:26 PM IST

नारायणपुर: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एक तरीका निकाला है. इससे रोड एक्सीडेंट से मृत्यु दर कम होने की संभावना है. इस तरीके से लोगों को मजबूरन हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना पड़ता है.

कलेक्ट्रेट में यातायात जागरूकता अभियान
मोहित गर्ग, पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है कि अब से सारे सरकारी कर्मचारियों को बिना हेलमेट पहने अंदर नहीं आने दिया जाएगा. जो नियम का पालन न करे उसे वापस हेसमेट लेने भेज दिया जाता है. सारे ऑफिस एक ही क्षेत्र में होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्ट्रेट के सामने ही यातायात जागरूकता करते हुए वहां आने वाले लोगों को भी हेलमेट लगाने की सलाह दी है.

नाबालिकों को गाड़ी न चलाने को दी सलाह
सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट मोटरसाइकिल चलाने के दौरान होती है, जिसकी लिए यह जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके साथ ही नाबालिक बच्चों को भी गाड़ी न चलाने की और 16 साल से अधिक वाले नाबालिगों को लाइसेंस बनवाने की बात कही है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details