नारायणपुर: पुलिस अधीक्षक के सामने कुतुल एरिया कमेटी के 5 जनमिलिशिया सदस्यों ने आत्मसमपर्ण किया है. नक्सली विचारधारा से तंग आकर पांचों ने मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया है. सरेंडर करने वाले सभी नक्सली ओरछा थाना क्षेत्र में सक्रिय थे. एसपी मोहित गर्ग ने पांचों को दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है. आत्मसमर्पित नक्सलियों (Surrender naxals) से पूछताछ में बताया कि नक्सली संगठन वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे हैं.
जिला पुलिस बल, एसटीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोध अभियान चला रहे हैं. नक्सलियों पर बढ़ते दबाव और शासन की पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर इन पांचों ने बिना हथियार सरेंडर कर दिया. सभी नक्सली ओरछा थाना क्षेत्र सक्रिय रुप से काम कर रहे थे. इनका काम नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करना,गांव में अंजान व्यक्तियों के आने पर उनसे पूछताछ और उनकी निगरानी करना ,नक्सली साहित्य एवं पोस्टर पाम्पलेट चिपकाना आदि थे.
सिलगेर गोलीकांड: ग्राउंड जीरो तक नहीं पहुंच पाई भूपेश सरकार की जांच टीम