छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अबूझमाड़ के ओरछा आदर्श कन्या आश्रम की चार छात्राएं सात दिनों से लापता, मचा हड़कंप - नारायणपुर में ओरछा के आदर्श कन्या आश्रम

Abujhmad girl students missing नारायणपुर में ओरछा के आदर्श कन्या आश्रम शाला की तीन नाबालिग छात्रा और एकलव्य ओरछा की एक छात्रा पिछले एक सप्ताह से लापता है.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

students of Orchha Adarsh Kanya Ashram missing
ओरछा आदर्श कन्या आश्रम की छात्राएं लापता

By

Published : Nov 19, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:32 PM IST

नारायणपुर:Abujhmad girl students missing जिले के ओरछा के आदर्श कन्या आश्रम शाला की तीन नाबालिग छात्रा और एकलव्य ओरछा की एक छात्रा पिछले एक सप्ताह से लापता है. चारों छात्रा रविवार को आश्रम से कहां गई. इसकी जानकारी अधीक्षिका को नहीं है. वहीं परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर लापरवाही बरतने और सूचना नहीं देने का आरोप लगाया.

ओरछा आदर्श कन्या आश्रम की छात्राएं लापता

सहायक आयुक्त संजय चंदेल का बयान:आज शनिवार को इस मामले पर मीडिया को दिए बयान में सहायक आयुक्त संजय चंदेल का कहना है कि" दो छात्राओं को बाल सुधार गृह से डेढ़ साल पहले लाया गया था. वो बीच में कई बार आश्रम से भागी थी. जिन्हे खोजकर लाया गया था. ओरछा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है. चारों छात्रा की खोजबीन की जा रही है वहीं आश्रम के अधीक्षक का को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है".

यह भी पढ़ें: नारायणपुर जिला अस्पताल में मासूम की मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा जिला प्रशासन: अबूझमाड़ के कन्या आश्रम से चार छात्रा 7 दिनों से लापता है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि छात्राओं पर ही भाग जाने का आरोप लगाकर जिला प्रशासन अपने जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहा है. छात्रा की मां ने बताया कि उसकी बेटी नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में संचालित आदर्श कन्या आश्रम शाला में अध्ययनरत हैं. जबकि तीन और छात्राएं एकलव्य ओरछा की कक्षा छठी की छात्रा है. ये सारी छात्राएं रविवार 13 नवंबर से गायब हैं".

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: परिजनों ने आश्रम अधीक्षिका पर जानकारी छुपाने का आरोप लगाया है. एक छात्रा के मामा ने बताया कि "वे बच्ची के कपड़े उनके घर से लाकर आश्रम देने गए थे. जिसके बाद आश्रम अधीक्षिका ने बताया की छात्रा आश्रम से गायब है"."दोनो बेटियां अच्छे से पढ़ाई कर रही हैं. अधीक्षिका खुद बताती थीं. तो मैं बहुत खुश थी की मेरी बच्ची में सुधार हो गया है." लेकिन अचानक बेटियों के गायब होने से हमे चिंता सता रही है. परिजनों ने बुधवार को ओरछा थाना में जाकर बच्चों के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. लेकिन अब तक बच्चों के बारे में कुछ नहीं बता रहे है"

Last Updated : Nov 19, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details