नारायणपुर:घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में शहीद हुए जवान राजू नेताम को रविवार को पुलिस लाइन में सलामी दी गई. इस दौरान बस्तर के आईजी समेत पुलिस बल ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.
नम आंखों से दी गई शहीद राजू नेताम को श्रद्धांजलि सेना द्वारा चलाए जा रहे नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान राजू राम नेताम के पार्थिव शरीर को रविवार की सुबह गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान बस्तर आईजी और सेना के जवानों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. सलामी के बाद शहीद राजू नेताम के पार्थिव शरीर को उनके घर रवाना कर दिया गया.
गोली लगने के बावजूद नहीं रुके राजू
अबूझमाड़ के गंमर्का और घुरबेड़ा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद राजू नेताम ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए नक्सलियों से जमकर लोहा लिया. शनिवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान शहीद राजू को गोली लगी, जिसके बाद भी उन्होंने नक्सलियों से लड़ते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया, और आखिर में शहीद हो गए.
इस दौरान डीआरजी के जवान, एसटीएफ आइटीबीपी और जिला बल के जवान, कोंडागांव एसपी सुजीत कुमार समेत आइटीबीपी, बीएसएफ, सीएएफ के कमांडो मौजूदा रहे.