छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: बढ़ते नक्सली हमलों से ग्रामीण परेशान, दुकानें बंद रखकर जताया विरोध

नारायणपुर: जिले के सोनपुर इलाके में नक्सलियों द्वारा बुधराम वड्डे की हत्या पर विरोध जताते हुए जिले के सभी दुकानदारों ने एक दिन के लिए राशन दुकानें बंद रखी. इसके साथ ही उन्होंने बुधराम को श्रद्धांजलि भी दी. जिले में बढ़ते नक्सली हमलों से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

ग्रामीण

By

Published : Feb 21, 2019, 11:31 PM IST

जिला में लगातार नक्सलियों के दबाव बढ़ते जा रहे हैं. इसके चलते निर्दोष ग्रामीणों की जान खतरे में है. कुछ दिनों पहले सोनपुर गांव में शासकीय राशन दुकान चला रहे हैं बुधराम वड्डे को नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में जान से मार दिया था.

वीडियो

बुधराम के परिवार वालों ने बताया कि पुलिस बुधराम को पुलिस रिमांड में पूछताछ के लिए लेकर गई थी. इससे नक्सलियों को लगा कि वो पुलिस की मुखबिरी करता है. नक्सलियों ने बुधराम को कई बार चेतावनी दी कि वो पुलिस की मुखबिरी करना छोड़ दे, वरना उसे और उसके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा.

परिवार वालों को कहना है पुलिस मुखबिर की शक में साल 2007 में पूरे परिवार को गांव से भगा दिया गया था. इसके बाद से बुधराम और उसके परिजन जिला मुख्यालय में जैसे-तैसे आजीविका चला रहे थे. बुधराम के परिवार में कमाने वाला दूसरा और कोई नहीं है. इस कारण उसके परिवार को अब सहारा देने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details