छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Road safety week 2023: नारायणपुर में बाइक पर क्यों सवार हुआ मानव कंकाल, जानिए - नारायणपुर न्यूज अपडेट

नारायणपुर में 11 से 17 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. जिसके तहत यातायात विभाग नारायणपुर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.Human skeleton on bike in Narayanpur

Road safety week 2023 in narayanpur
नारायणपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

By

Published : Jan 14, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 11:13 PM IST

नारायणपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

नारायणपुर: नारायणपुर के जयस्तम चौक पर पुलिस ने बाइक पर सवार मानव कंकाल ढांचा और दुर्घटनाग्रस्त बाइक की प्रदर्शनी लगाई. यातायात पुलिस ने लोगों को इसके माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया. लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. एसआई शंकर मंडावी यातायात विभाग ने बताया कि "इसका उद्देश्य है यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करना. लोगों को और अधिक यातायात नियमों के प्रति गंभीरता लाने के लिए यह मानव कंकाल का प्रदर्शन किया गया है."

स्कूली बच्चों के लिए कार्यक्रम:यातायात जागरूकता सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जन जागरूकता लाई जा रही है. प्रत्येक दिन यातायात जागरूकता विषय जैसे लर्निंग लाइसेंस बनाना, पेंटिंग बनाना इत्यादि कार्यक्रम आयोजित की जाती है. जिसके अंतर्गत आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया और यातायात नियमों से संबंधित चित्रकला और बेहतर चित्रकला बनाने वाले स्कूली बच्चों को पुरुस्कार से पृस्कृत किया.

यातायात नियमों की दी जा रही जानकारी:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नारायणपुर के जयस्तंभ चौक सहित अन्य जगहों पर नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है. जिसमें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करने,शराब पीकर वाहन न चलाने, बाइक में तीन सवारी ना बैठने जैसे यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बस्तर संभाग के अफसरों की बैठक, नारायणपुर की घटना से हुए अलर्ट, हर गांव में होगी प्रशासन की बैठक

स्कूली बच्चों को यातायात पालन करने की समझाइश:वहीं स्कूली बच्चों को भी यातायात नियमों की जानकारी देते हुए. उनका पालन करने की समझाइश दी गई. यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले राहगीर स्कूलों बच्चों को कड़ी हिदायत देखकर छोड़ दिया गया. यातायात विभाग इस तरह के आयोजन से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक कर रही है. ताकि लोगों में यातायात नियमों के पालन की रूचि जगे.

Last Updated : Jan 14, 2023, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details