नारायणपुर: उत्तर बस्तर के कांकेर और नारायणपुर जिले में स्थित रावघाट की पहाड़ियों में लौह अयस्क के छह ब्लॉक हैं. जिनमें 712.48 मिलियन टन लौह अयस्क होने का अनुमान है. BSP के ड्रीम प्रोजेक्ट रावघाट में आयरन ओर की माइनिंग शुरू हो गई है. प्रबंधन को यह उपलब्धि करीब 12 साल के संघर्ष के बाद हासिल हुई है. रावघाट अगले 50 साल तक BSP के आयरन ओर की डिमांड पूरी करेगा. रावघाट संघर्ष समिति के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराएं. लेकिन कई महीनों के संघर्ष के बाद भी अब तक BSP और शासन-प्रशासन ने ग्रामीणों को ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है. जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. अब ग्रामीण पांचवी अनुसूची क्षेत्र के पेसा कानून अंतर्गत अपने हक की लड़ाई लड़ने उग्र होकर सामने आ रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि वे BSP के गोद ग्राम के अंतर्गत आते हैं. जिसमें 22 से ज्यादा गांव शामिल हैं. रावघाट माइनिंग क्षेत्र के ग्रामीण सुविधाओं और अधिकार के संबंध में कई बार ज्ञापन और अन्य माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा चुके हैं. कई महीनें बीत गए लेकिन इसमें अब तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वे दूसरे कानूनी तरीके से लड़ाई लड़ेंगे. क्योंकि अब शासन प्रशासन से लड़ना कोई मतलब का नहीं है.
बैठक में रखी गई मांगें:
- पांचवी अनुसूची क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा रावघाट माइंस क्षेत्र में संवैधानिक अनुच्छेद का उल्लेख कर संविधान के प्रति आदिवासियों के द्वारा अपनी अधिकार की बात करते हुए संवैधानिक अधिकारों के संबंध में चर्चा किया.
- ग्राम सभा को अपने गांव पर नियंत्रण की शक्ति मिली है. खासकर अनुसूचित क्षेत्र में जो कि विधानसभा के अनुच्छेद 13(3)(2) के तहत पांचवी अनुसूची क्षेत्र में सुशासन व नियंत्रण की शक्ति उल्लेख है.