नारायणपुर: नारायणपुर में सियासी घमासान चरम है. यहां कांग्रेस और बीजेपी में धर्मांतरण और आरक्षण पर ठग गई है. politics on reservation नारायणपुर में बीजेपी उपाध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा और बीजेपी के बस्तर प्रभारी सांसद संतोष पांडेय और केदार कश्यप ने प्रेस वार्ता की.
कांग्रेस भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ पर भाजपा की प्रेस वार्ता: नारायणपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के सोनाबाल में गुरुवार को भाजपा द्वारा भ्रष्टाचारी कांग्रेस भगाओ-छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. politics on reservation शुक्रवार को नारायणपुर सर्किट हाउस में भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसमे भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा राज्य की कांग्रेस सरकार पर जम कर बरसे. Congress targets BJP over delay in reservation उन्होंने कहा है कि "कांग्रेस सरकार में राज्य की जनता ठगा महसूस कर रही है. गंगा जल लेकर कसम खाने वाली सरकार ने आज तक अपने वादे पूरे नहीं किए हैं.महादेव एप के माध्यम से सरकार के नाक के तले सट्टा कारोबार फल फूल रहा है. घर घर दारू पहुंच रहा है, सौम्या चौरसिया जैसे बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में जेल की हवा खा रहे हैं, राज्य हर प्रकार के अपराध का गढ़ बन गया है अपराधी बेखौफ होकर अपराध में संलिप्त है."
धर्मांतरण के माध्यम से छत्तीसगढ़ को झारखंड बनाने की साजिश: भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी और सांसद संतोष पांडे ने भूपेश बघेल और राज्य सरकार को धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाली सरकार करार दिया है.उन्होंने कहा कि "राज्य सरकार की नीतियों के चलते धर्मांतरण में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. Congress targets BJP over delay in reservation जिस वजह से शांति के टापू छत्तीसगढ़ ,बस्तर को झारखंड जैसे राज्य में तब्दील करने की साजिश रची जा रही है."