छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने की बीच बाजार उप सरपंच की हत्या, महिला को भी लगी गोली

टेमरु ग्राम और चलका ग्राम के बीच साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने उप सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है. बाजार पहुंची एक ग्रामीण महिला को भी गोली लगी. उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

naxalites-murdered-deputy-sarpanch
उप सरपंच की हत्या

By

Published : Feb 17, 2021, 1:52 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:20 AM IST

नारायणपुर/कोंडागांव: बेनूर थाना इलाके के अंतर्गत टेमरु ग्राम और चलका ग्राम के बीच साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने उप सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों की गोली की शिकार एक ग्रामीण महिला भी हुई है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती कराया गया है. उप सरपंच को नक्सलियों की 4 गोली लगी थी. वहीं घायल महिला के पैर में 3 गोली लगी है. साप्ताहिक बाजार में उत्पात मचाने के बाद नक्सली पास की ही पहाड़ी की ओर चले गए.

पिता भी हुए थे नक्सली हिंसा के शिकार

सरपंच रजमन कोर्राम ने बताया कि नक्सलियों ने उप सरपंच शत्रुघ्न कोर्राम को निशाना बनाया. उसके पिता भी सरपंच रह चुके हैं. साल 2002 में मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने उनकी भी हत्या कर दी थी. उप सरपंच शत्रुघ्न कोर्राम को मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. उसकी सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस दौरान एक ग्रामीण महिला भी घायल हो गई है.

बस्तर में बौखलाए नक्सली, आपसी फूट में साथियों की हत्या, निर्दोष ग्रामीण बन रहे शिकार

परिवार में गम का माहौल

मृतक उप सरपंच की मां ने बताया कि वह काफी मिलनसार और सरल व्यक्ति था. उसके दो बच्चे हैं, जिनके भरण-पोषण के साथ ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी उस पर थी. उसके जाने के बाद सभी अनाथ हो गए हैं.

घायल महिला का इलाज कर रहे सिविल सर्जन डॉक्टर संजय बसाक ने बताया कि महिला को जांघ के पास और घुटने के नीचे गोली छूकर निकल गई है. उसका इलाज किया जा रहा है.

राजनांदगांव: नक्सलियों ने की ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

जल्द होगी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

SDOP पीएल पाटिल ने बताया कि कोंडागांव और नारायणपुर की पुलिस ने नक्सलियों को बैकफुट में धकेलने में कामयाबी हासिल की थी. क्षेत्र में अमन-चैन कायम था. नक्सली अपनी बौखलाहट और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दे रहे हैं. जल्द ही एक्शन प्लान तैयार कर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आतंक फैला रहे नक्सली

नक्सली अब बस्तर के आम लोगों को मारने से भी नहीं कतरा रहे हैं. आम लोगों के साथ वे सरकारी कर्मचारी, पूर्व सरपंच, आरक्षक, इलाके के ठेकेदारों को निशाना बना रहे हैं.

हाल के दिनों में हुई वारदातों पर एक नजर

  • 3 दिसंबर को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है.
  • 29 दिसंबर को राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित इलाके मोहला मानपुर में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
  • नवंबर में धमतरी के रिसगांव क्षेत्र की करही ग्राम पंचायत के सरपंच पति नीरेश कुमार कुंजाम को अगवा कर नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था.
  • बासागुड़ा के पास एक निजी वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था, जिसमें दो गांववाले घायल हो गए थे, हालांकि दोनों की जान बच गई.
  • नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी. मृतक का नाम संतोष कश्यप था, जो हांदावाड़ा सरपंच का पति था.
  • 24 जनवरी को कोंडागांव में नक्सलियों ने उप सरपंच की हत्या कर दी.
  • 25 जनवरी को बीजापुर में ही राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्राम नैमेड में सहायक आरक्षक तुलसी राम ठाकुर की हत्या कर दी गई थी.
  • 25 जनवरी को गांव की महिला उप सरपंच के पति की हत्या कर दी गई.
  • 26 जनवरी को नक्सलियों ने एक ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी. वे जिले के चेरपाल कोटर पर पुलिया निर्माण का कार्य करा रहा था.
  • 27 जनवरी को जांगला के राहत शिविर में रह रहे एक बर्खास्त सहायक आरक्षक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
  • 28 जनवरी को जांगला थाना इलाके में नक्सलियों ने एक DRG जवान की हत्या कर दी.
  • बस्तर पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी 2020 से 30 सितंबर तक नक्सलियों ने 38 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की है.
Last Updated : Feb 17, 2021, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details