नारायणपुरः नक्सलियों ने ग्राम पंचायत सचिव हरक चौधरी की निर्मम हत्या कर दी है. जिला पंचायत नारायणपुर के जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत पोचावाड़ा में तैनात थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत संबंधित कार्य से वह ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गए हुए थे. जहां से लौटते समय घात लगाए हुए नक्सलियों ने उनको रोककर हत्या कर दी.
नक्सलियों ने की पंचायत सचिव की निर्मम हत्या
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी लाश अभी भी घटनास्थल पर ही पड़ी हुई है. पूरी घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. लेकिन अब तक कोई भी पुलिसकर्मी ने घटना स्थल नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि घटना के पीछे नक्सलियों की साजिश हो सकती है.