छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर के रोहताड़ में नक्सलियों ने की पंचायत सचिव की हत्या - पंचायत सचिव की हत्या

नारायणपुर में नक्सलियों ने ग्राम पंचायत सचिव हरक चौधरी की निर्मम हत्या कर दी है. जिला पंचायत नारायणपुर के जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत पोचावाड़ा में तैनात थे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है.

Naxalites killed Panchayat Secretary
नक्सलियों ने की पंचायत सचिव की हत्या

By

Published : Apr 17, 2021, 1:42 AM IST

नारायणपुरः नक्सलियों ने ग्राम पंचायत सचिव हरक चौधरी की निर्मम हत्या कर दी है. जिला पंचायत नारायणपुर के जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम पंचायत पोचावाड़ा में तैनात थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत संबंधित कार्य से वह ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गए हुए थे. जहां से लौटते समय घात लगाए हुए नक्सलियों ने उनको रोककर हत्या कर दी.

नक्सलियों ने की पंचायत सचिव की निर्मम हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी लाश अभी भी घटनास्थल पर ही पड़ी हुई है. पूरी घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. लेकिन अब तक कोई भी पुलिसकर्मी ने घटना स्थल नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि घटना के पीछे नक्सलियों की साजिश हो सकती है.

सुकमा में नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी कर चालक को उतारा मौत के घाट

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

ग्राम पंचायत पोचावाड़ा में तैनात पंचायत सचिव ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है. स्थानीय पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. उनका कहना है कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस टीम मौके पर भेजा गया है. घटना जंगल के क्षेत्र का है. इसलिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details