नारायणपुर: कोरोना संक्रमण और जिले में लॉकडाउन के बीच नक्सलियों का उत्पात अब भी जारी है. रविवार रात को नक्सलियों ने नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग को रायनार के पास दो जगह पेड़ काटकर बाधित कर दिया था. जिसे धनोरा पुलिस ने सोमवार को हटाया.
नक्सलियों ने फेंके पर्चे
जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने ओरछा मुख्य मार्ग को बाधित किया. इसके अलावा नक्सलियों ने आस पास पर्चे भी फेंके. क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पेड़ और सड़क काटकर यातायात किया बाधित
अपनी मौजूदग दर्ज कराते रहते हैं नक्सली
नक्सली अपनी मौजूदगी कभी सड़क को बाधित कर तो कभी किसी अन्य माध्यम दर्ज कराते रहते हैं. तीन दिन पहले ही नक्सलियों नें इसी क्षेत्र के पोचावाड़ा ग्राम पंचायत सचिव की हत्या कर दी थी. अब नक्सलियों ने नारायणपुर-ओरछा मार्ग में जगह-जगह रास्ते में पेड़ काटकर गिरा दिया है. जिससे आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़े.
लॉकडाउन के बीच नक्सलियों का उत्पात
नारायणपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. जिले के केंद्रो में कोविड 19 टीका भी लगाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण जिले में तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसे देखते हुए जिले में सोमवार 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक लॉकडॉउन लगा दिया गया है. इसी लॉकडाउन के बीच नक्सलियों का उत्पात भी जारी है.