Naxalite terror in Narayanpur: नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर सरपंच और उपसरपंच को मारने की दी धमकी - नारायणपुर के बेसेमेटा गांव
नारायणपुर के बेसेमेटा गांव में रविवार रात नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा कर सरपंच और उपसरपंच को जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने बेसेमेटा के सरपंच और उपसरपंच पर माइंस खोलने में मदद का आरोप लगाया है.
नक्सलियों ने लगाया बैनर पोस्टर
By
Published : Jun 12, 2023, 10:24 AM IST
सरपंच उपसरपंच को जान से मारने की धमकी
नारायणपुर:नारायणपुर में एक बार फिर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर लोगों में खौफ भर दिया है. इस बार नक्सलियों के बैनर पोस्टर में सरपंच और उपसरपंच के नाम मौत का फरमान है. रविवार रात नक्सलियों ने ये बैनर पोस्टर चस्पा कर इलाके में सनसनी फैला दी है.
सरपंच-उपसरपंच परमाइंस खोलने में मदद का आरोप: नारायणपुर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर महिमा गवाड़ी गांव के आश्रित गांव गायतापारा में बीती रात नक्सलियों ने बैनर पोस्टर चस्पा किया है. इस बैनर पोस्टर को नक्सलियों की सीपीआई नक्सली एरिया कमेटी ने चस्पा किया है. बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने बेसेमेटा गांव के सरपंच और उपसरपंच पर माइंस खोलने में मदद करने का आरोप लगाया है.
नक्सलियों नेदी जान से मारने की धमकी:नक्सलियों ने बैनर पोस्टर मेंओरछा विकासखंड में बेसेमेटा गांव के सरपंच और उपसरपंच सहित माइंस खोलने में मदद करने वालों के हाथ पैर काटने के साथ जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, गांव के नदी में पानी रोकने के लिए डेम निर्माणकिया जा रहा था. लेकिन डेम निर्माण के विरोध में बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने इलाके में दहशत फैला दी है. नक्सलियों ने नदी में डेम निर्माण रोकने और माइंस को रोकने के लिए गायता पारा के ग्रामीणों और बेसेमेटा के ग्रामीणों को भी संबोधित किया है.
आए दिन पोस्टर बैनर से लोगों में खौफ भरते हैं नक्सली:बता दें कि, नारायणपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सली आए दिन क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए नक्सली अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं. विकास विरोधी नीतियों के तहत नक्सली कई बार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.