छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर: नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला, एक नक्सली ढेर

शुक्रवार पुलिस जवानों को एक नक्सली को ढेर करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवान मतदान करवाकर अपने हेड क्वार्टर लौट रहे थे तब नक्सलियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

नक्सली ढेर

By

Published : Apr 13, 2019, 8:25 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 9:35 AM IST

नारायणपुर: शुक्रवार पुलिस जवानों को एक नक्सली को ढेर करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवान मतदान करवाकर अपने हेड क्वार्टर लौट रहे थे तब नक्सलियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई जिसमें एक नक्सली मारा गया.

वीडियो

पुलिस के लिए बनाया था एंबुश
दरअसल ओरछा मुख्यालय में मतदान संपन्न होने के बाद लौट रहे पुलिस जवानों के लिए नक्सलियों ने छोटा एंबुश बनाया था. पुलिस जवानों के हेड क्वार्टर लौटने के दौरान नक्सलियों ने धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया और भागने लगे. पुलिस ने नक्सलियों का पीछा किया जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

10 से 15 मिनट तक चली फायरिंग
पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 10 से 15 मिनट तक फायरिंग चलती रही, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया और बाकी नक्सली भाग खड़े हुए. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक देसी पिस्तौल, एक चाकू, पिट्ठू नक्सली वर्दी और विस्फोटक बरामद किया.

दो साल पहले घर से भागा था नक्सली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने इलाके में लगातार दो बम ब्लास्ट करके मतदाताओं को डराने की कोशिश की थी जिसमें वे असफल रहे. मारे गए नक्सली के परिजनों से चर्चा करने पर पता चला की वो दो साल पहले घर छोड़ कर चला गया था.

Last Updated : Apr 13, 2019, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details