नारायणपुर : सुरक्षाबलों और डीआरजी के जवानों ने नक्सली स्मारक को धवस्त किया है. जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी,बस्तर फाइटर और आईटीबीपी के संयुक्त टीम को भटबेड़ा थाना छोटेडोंगर क्षेत्र में रवाना किया गया था. इस जगह पर सर्चिंग के दौरान टीम को एक नक्सली स्मारक दिखाई दिया. जिसे टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से नीचे गिराया इसके बाद आग लगाकर नष्ट किया.
Security Forces Demolished Naxalite Memorial : नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई, भटबेड़ा में नक्सली स्मारक किया ध्वस्त - Bhatabeda police station
Security Forces Demolished Naxalite Memorial छोटेडोंगर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है. नक्सलियों ने भटबेड़ा थाना क्षेत्र में जंगल के अंदर नक्सली स्मारक बनाया था. जिसे सुरक्षाबलों ने जला दिया है. Narayanpur Naxal News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 1, 2023, 6:02 PM IST
|Updated : Sep 1, 2023, 11:46 PM IST
नक्सली इलाके में कार्रवाई के दौरान सभी जवान सुरक्षित :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि ''थाना छोटेडोगर ग्राम भटबेड़ा में नक्सलियों ने लकड़ी का स्मारक बनाया था. जिसे सुरक्षाबलों ने आग लगाकर नष्ट किया है. डीआरजी, बस्तर फाइटर और आईटीबीपी की संयुक्त टीम ने इस स्मारक को ध्वस्त किया है. क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में शामिल टीम सुरक्षित और खैरियत से है.''
जंगल में बनाया गया था स्मारक :आपको बता दें कि नारायणपुर नक्सल प्रभावित जिला है.अबूझमाड़ के कई गांव आज भी नक्सलियों का दंश झेल रहे हैं.नक्सलियों के खिलाफ नारायणपुर पुलिस, जिले के क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर शांति व्यवस्था बना रही है. इसी कड़ी में जवानों ने जंगल के अंदर बनाए गए नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है. इस स्मारक को नक्सलियों ने जंगल के बीच में बनाया था.इसी वजह से स्मारक सुरक्षा बलों की नजर से बचा रहा.लेकिन सर्चिंग के दौरान जवानों की नजर स्मारक पर पड़ी.इसके बाद जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से लकड़ी के स्मारक को काटकर नीचे गिराया और फिर आग लगा दी.