छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर ITBP का बैंड

नारायणपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर ITBP ने बैंड पेश किया. जिसे सुनकर हर कोई झूमने लगा.

narayanpur ITBP band on Azadi ka Amrit Mahotsav
नारायणपुर आईटीबीपी बैंड

By

Published : Apr 7, 2022, 2:30 PM IST

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्वतंत्र भारत की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव देश की सुरक्षा थीम पर पुराना आइटीबीपी बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान आइटीबीपी बैंड पार्टी के दौरान देश भक्ति, फिल्मी गानों सहित विभिन्न गानों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई. जिससे लोग झूम उठे.कार्यक्रम में आइटीबीपी के अधिकारी कर्मचारी जिले के एसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी नीरज, चंद्राकर अक्षय कुमार सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

नारायणपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर ITBP का बैंड

आजादी के अमृत महोत्सव पर ITBP का बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीमांत मुख्यालय भोपाल की टीम द्वारा बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया. इस आयोजन का उद्देश्य आजादी के 75 वें वर्ष धूमधाम से मनाये जाने के लिए लोगों में जन जागरूकता लाना है.

आइटीबीपी 45 वीं वाहिनी के कमांडेंट ने कहा कि 'भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल जिले में नक्सल समस्या उन्मूलन के लिए तैनात है. वाहिनी के जवान अपने ऑपरेशनल कर्तव्यों का निर्वहन के साथ ही स्थानीय लोगों में जनजागरूकता लाने समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर आदि सिविक एक्शन कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details