छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर :कलेक्टर ने बखरूपारा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया - Corona case in Narayanpur

नारायणपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. जिला कलेक्टर ने बकरूपारा इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

narayanpur-collector-declares-bakhrupara-containment-zone
कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Apr 5, 2021, 5:35 PM IST

नारायणपुर :जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. होली के बाद पिछले 6 दिनों में कोरोना के ज्यादा केस सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 32 पर पहुंच गई है. इसके बावजूद जिले वासी कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह बने हुए हैं. बकरूपारा इलाके में शनिवार को 6 पॉजिटिव केस सामने आए थे. कलेक्टर ने इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित

जिले के बखरूपारा में कोरोना के एक साथ 6 केस आने पर शनिवार देर शाम को नारायणपुर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने इसे कटेंटमेंट जोन घोषित किया है. पूर्व दिशा में कन्हैया जयसवाल की दुकान तक, पश्चिम दिशा में जगत राम पटेल के घर तक, उत्तर दिशा में एडका की ओर जाने वाली सड़क, दक्षिण दिशा में कुंडा गांव की ओर जाने वाली सड़क को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र के सभी दुकान सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बेकाबू कोरोना: 5250 नए मरीज, 32 मौत

  • 30 मार्च को 219 सैंपल की जांच हुई थी जिसमें 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे.
  • 31 मार्च को 251 सैंपल की जांच में चार पॉजिटिव के सामने आए हैं.
  • 01अप्रैल को जिले में कुल 348 सैंपल की जांच हुई थी.
  • 02 अप्रैल को 205 सैंपल की जांच की गई इसमें करीब 7 कोरोना के केस सामने आए हैं.
  • 03 अप्रैल शनिवार को 305 सैंपल की जांच की गई थी इसमें 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
  • 04 अप्रैल को 232 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 6 पॉजिटिव सामने आए.

होली के बाद प्रतिदिन कोरोना की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. 6 दिन के अंतराल में 27 के सामने आए हैं,इससे जिले में एक्टिव की संख्या 32 पर पहुंच गई है. जिले में शासन-प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. बगैर मास्क के घूमने और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details