नारायणपुर: जिले में एक दिवसीय प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में पूरा दम लगाकर कर प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी है.
उपचुनाव में प्रचार के लिए मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को दिया टिप्स
मोहन मरकाम ने कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी है और कहा कि 15 साल तक कार्यकर्ताओं ने इंतजार किया है और हार नहीं मानी है.
मोहन मरकाम ने कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि 15 साल तक कार्यकर्ताओं ने इंतजार किया है और हार नहीं मानी है. उन्होंने कहा कि नारायणपुर में कार्यकर्ता बहुत मुश्किलों से प्रचार-प्रसार करता है, क्योंकि यह अबूझमाड़ का बड़ा क्षेत्र है, जहां प्रचार-प्रसार करना बड़ा मुश्किल होता है. क्षेत्र में नक्सलवाद का दबदबा बना हुआ है, जहां चुनाव की जानकारी देना पार्टी की बात बताना बहुत मुश्किल होती है. उसके बाद भी यहां के कार्यकर्ता डटे रहे हैं और 15 साल बाद विजय प्राप्त हुई है.
मरकाम अब बस्तर सीट पर उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने रिश्तेदारों-दोस्तों के घर जाएं, वहां आस-पास के लोगों से मिले और पार्टी के लिए प्रचार करें.