नारायणपुर :अबूझमाड़ के लगभग 5 हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने नदी पारा से रैली निकाली और ओरछा थाना टीआई कृष्णा जांगड़े को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. यहां के ग्रामीण पिछले कई महीनों से लगातार बैठकें और रैली निकाल रहे हैं. इनकी प्रमुख मांगों में आमदई खदान की लीज बंद करने की मांग, बेगुनाह आदिवासियों को जेल भेजना बंद करने की मांग, पुलिस कैंप नहीं खोलने की मांग प्रमुख है.
हजारों ग्रामीणों ने रैली निकाली पढ़ें:कांकेर: रावघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ये हैं प्रमुख मांग
ग्रामीणों ने अबूझमाड़ के ओरछा मुख्यालय में नदी पारा से जनपद पंचायत तक रैली निकालकर कलेक्टर के नाम थाना प्रभारी ओरछा को ज्ञापन सौंपा. अबूझमाड़ के हजारों ग्रामीणों ने रैली में जमकर नारे बाजी करते हुए जल जंगल जमीन हमारा है और आदिवासियों पर अत्याचार बंद करने जैसे नारे भी लगाए.
थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन पढ़ें:सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठा था कांग्रेस का नेता, राजस्व विभाग ने चलाया डंडा
सौंपे गए ज्ञापन में सोसायटी राशन दुकान अपनी-अपनी पंचायत में लाना, पहले संचालित जगहों पर स्कूल आश्रम व अध्यापकों को वापस लाकर नियमित रूप से चलाना, प्राथमिक अस्पतालों में नियमित डॉक्टर, नर्सो की नियुक्ति और गांव-गांव में डॉक्टर नर्स, पुलिस गस्ती बंद करने, 24 दिसम्बर पेसा कानून दिवस को आदिवासी जीत हासिल दिवस के रूप में मनाया जाने, ग्राम सभा को सम्पूर्ण अधिकार मिलने की मांगे प्रमुख हैं.