नारायणपुर: issue of conversion in narayanpur नारायणपुर में लगातार हो रहे धर्मांतरण को लेकर दो पंचायतों ने महापंचायत बैठक बुलाई. जहां सर्व सहमति से फैसला लिया गया कि अवैध चर्च निर्माण पर कारवाई की जाए. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.
धर्मान्तरण के खिलाफ दो ग्राम पंचायतों ने बुलाई महापंचायत ग्रामीणों ने महापंचायत बैठक आयोजित की: जिले में धर्मांतरण का मामला गरमाया हुआ है. लगातार परगना स्तर पर समाज के विभिन्न समुदाय के लोगों द्वारा ईसाई धर्मांतरित लोगों को समझाइश देखकर मूल धर्म में वापसी कराई जा रही है. दो ग्राम पंचायत दुग्गाबेंगाल और गरॉजी के सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों ने महापंचायत बैठक आयोजित की.
जबरन प्रलोभन देकर धर्मांतरण:सामाजिक लोगों ने बताया कि हमारे गांव में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोग सदियों से निवासरत हैं. जहां गांव की अपनी व्यवस्था, परंपरा, रीति रिवाज और संस्कृति है. वर्तमान समय में गांव में जबरन प्रलोभन देकर धर्मान्तरित किया जा रहा है. क्षेत्र में आदिवासी समाज के धर्मांतरण के कारण हमारी व्यवस्था ,परंपरा ,रीति रिवाज व संस्कृति का अपमान हो रहा है. इसके अलावा छुआछूत अलग-अलग आदान-प्रदान और शांति भंग भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें: नारायणपुर के आमदई खदान में मजदूरों ने किया काम बंद
आदिवासी समाज को धर्मांतरण से खतरा:समाज प्रमुखों ने बताया कि आदिवासी समाज को धर्मांतरण से बहुत ज्यादा खतरा होने वाला है इस पर रोक लगाना अनिवार्य है. समाज लगातार गांव और परगना स्तर पर कार्य कर रहा है. आज ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में धर्मांतरण रोकने समाज उग्र और कठोर निर्णय लेगा.