छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kedar Kashyap unique style : देवन डोकरा जात्रा में केदार कश्यप का अनोखा अंदाज

करंगाल परगना के ग्राम कसावाही में तीन वर्षों बाद आयोजित होने वाले देवन डोकरा जात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए. जात्रा में आये देवी-देवताओं की पूजा कर देवी देवताओं के दर्शन को सौभाग्य मानकर जिले में शांति और खुशहाली के लिए कामना की.

Kedar Kashyap unique style
देवन डोकरा जात्रा में केदार कश्यप का अनोखा अंदाज

By

Published : Feb 24, 2023, 7:35 PM IST

नारायणपुर :नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के करंगाल परगना क्षेत्र के ग्राम कसावाही में 3 वर्षों बाद आयोजित होने वाले सबसे बड़े जात्रा में गुरुवार को देवी देवताओं का आगमन हुआ. शुक्रवार को देवी देवताओं की पारंपरिक रस्म अदा की गई. जहां देवी देवताओं ने ढोल नगाड़ों की धुन अंगा देव,डोली लेकर देवता झूमते रहे.शनिवार को सभी देवी देवताओं को विदा किया जायेगा. ग्रामीण प्रवीण चंद्र उइके ने बताया कि " देवन डोकरा देव जात्रा 3 वर्षों बाद आयोजित हुई. इसमें अबूझमाड़ के कच्चापाल, कुंदला, इर्कभट्टी, बावड़ी, कोकोडी एवं करंगाल परगना क्षेत्र के सभी देवी देवता सम्मिलित हुए".

कसावाही जात्रा में देवी देवताओं का लिया आशीर्वाद : नारायणपुर प्रवास पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ग्राम कसावाही जात्रा में पहुंचे.यहां देवी देवताओं की पारंपरिक पूजा अर्चना की. उन्होंने यहां पहुंचकर दर्शन करना खुद को सौभाग्य माना.क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना भी. केदार कश्यप ने कहा कि "देवन डोकरा जात्रा के अवसर पर देवी-देवताओं के दर्शन करने मिला जिसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं. जात्रा में हमारी संस्कृति परंपरा दिखती है. जिसको जीवित करके हमारे पूर्वजों ने रखा है. नई पीढ़ी से मेरा आग्रह है कि ऐसे जात्रा में ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर अपनी संस्कृति को पहचाने और साथ चलते हुए परंपरा का निर्वहन करते रहे. जिससे हमारी संस्कृति और देवी देवता सुरक्षित रह सके.''

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता सागर साहू को जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि

केदार कश्यप ने कसावाही में बजाया वाद्य यंत्र : जात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप खुद को रोक ना पाए और ग्रामीणों के साथ वाद्य यंत्र बजाकर उत्साह बढ़ाया. पूर्व मंत्री को वाद्य यंत्र बजाते देख वहां पहुंचे ग्रामीण बड़े करीब से देखने लगे.बता दें कि करगाल परगाना के सबसे बड़े जात्रा का आयोजन ग्राम कसावाही में प्रत्येक 3 वर्षों बाद हर्षोल्लास के साथ आयोजित होता है. जिसमें नारायणपुर जिले के आलावा अबूझमाड़ के देवी-देवताओं का आगमन बड़ी संख्या मे होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details