नारायणपुर: नारायणपुर में DRG जवान नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट में घायल हो गए. जवान बाइक पर सवार होकर एरिया डोमिनेशन (सड़क सुरक्षा अभियान) के लिए निकले थे. इसी दौरान IED की चपेट में आ गए. दोनों जवानों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. एक जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है. बता दें कि नारायणपुर इलाके में इन दिनों नई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी के निरीक्षण के लिए जनाव निकले थे.
एएसपी नक्सल ऑपरेशन अक्षय कुमार (ASP naxal operation akshay kumar ) ने बताया कि 'थाना कुरुसनार के ग्राम कोडोली और झारावाही के बीच ITBP और DRG की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान DRG के दो जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गए. घायल जवानों के नाम सनाऊ वड्डे आरक्षक 159, रामजी पोटाई आरक्षक 667 है. रामजी पोटाई की आंख में गंभीर चोट लगी है. जिसके बाद रामजी पोटाई को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
अबूझमाड़ के आकाबेड़ा और कोडाली के सोनपुर को सड़क से जोड़ा जा रहा है. डीआरजी और आईटीबीपी के जवान सड़क सुरक्षा के लिए कोडली मार्ग पर पहुंचे थे. इस इलाके में नक्सलियों ने सीरियल आईईडी लगा रखा था. जैसे ही जवान बाइक के जरिए कोडली इलाके में पहुंचे. घात लगाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में मोर्चा संभाला. सुरक्षाबलों के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. घायल जवानों को मौजूद अन्य जवानों के द्वारा एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया. दो घायल जवानों में एक जवान की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं दूसरे जवान को गंभीर चोटें आई है. गंभीर रूप से घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है.
सड़क निर्माण से नक्सलियों में गुस्सा-नारायणपुर एएसपी
नारायणपुर एएसपी नक्सल ऑपरेशन अक्षय कुमार के मुताबिक, अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में जहां सड़कों का निर्माण चल रहा है ,वहीं नक्सलियों में सड़क निर्माण को लेकर बौखलाहट भी देखी जा रही है. जवानों के द्वारा लगातार सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. सड़क निर्माण में ग्रामीणों के द्वारा भी सहायता लगातार पहुंचाई जा रही. वहीं नक्सली जवानों को अपना निशाना बना रहे हैं . अक्षय कुमार ने बताया कि नक्सलियों की तरफ से 5 सीरीयल कमांड आईईडी लगाई गई थी. नक्सलियों ने डेढ़ सौ मीटर वायर जंगल की ओर बिछाकर रखा था. जैसे जी सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंचे नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया. जिसमें दो जवान घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
Raigarh Train Accident Updates: जामगांव रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का ब्रेक फेल होने से हुआ था हादसा
अब तक की IED ब्लास्ट की घटनाएं