नारायणपुर: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को जिले में पदस्थ सुरक्षा बल के दो जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. नारायणपुर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना संक्रमित दोनों जवान ITBP के हैं. दोनों जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री भी रही है. दोनों ही कोरोना पॉजिटिव जवान 7 जून को गुजरात और मथुरा से वापस नारायणपुर लौटे थे. इसी बीच शुरुआती लक्षणों को देखते हुए दोनों जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों जवानों को तुरंत जिला अस्पताल के कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया उसके बाद जगदलपुर रेफर कर दिया गया है.दोनों संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है.
सुरक्षा बल के 2 जवान कोरोना पॉजिटिव गरियाबंद में फिर मिले 5 कोरोना संक्रमित, 1 एसएफ जवान भी शामिल
गरंजी क्षेत्र बना कंटेनमेंट जोन
दोनों जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गरंजी स्थित आईटीआई भवन और उसके आस-पास के क्षेत्र से लगी सीमा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. कलेक्टर ने निर्देश जारी कर गरंजी स्थित स्टेडियम, केन्द्रीय विद्यालय के सामने की सड़क, शासकीय बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय जाने की सड़क और नवोदय विद्यालय भवन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है.
SPECIAL: 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड में बदला इंडोर स्टेडियम, योग और जिम की भी सुविधा
बाजार, दुकानें खुलने पर पाबंदी, घर से बाहर निकलना भी प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन चिन्हांकित क्षेत्र में सभी दुकानें, हाट-बाजार और सभी वाणिज्य प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर दूसरे किसी भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. वहीं एंबुलेंस या अन्य किसी स्वास्थ्यगत आपातकालीन गाड़ियां ही निकल सकेंगी. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी घर पहुंच सेवा के जरिए उचित दरों में की जाएगी.कंंटेनमेंट जोन का पर्यवेक्षक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव को नियुक्त किया गया है.
कलेक्टर ने कहा कि जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह बाहर से आने के कारण पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थे, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका काफी कम है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ से बचने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मुंह पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
प्रदेश में कोरोना का कहर
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार 16 जून को कुल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही 102 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
प्रदेश में अब तक 11 हजार 62 कोरोना संदिग्धों की पहचान कर उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया है. अब तक कुल 1,748 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 933 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. एक्टिव मरीज की संख्या 842 है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. प्रदेश में अब तक 9 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है.