छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नारायणपुर : EVM और VVPAT की फाइनल टेस्टिंग, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की फाइनल चेकिंग कर ली गई है.मशीनों को सुरक्षित मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की भी व्यवस्था हो गई है.

EVM और VVPAT की फाइनल टेस्टिंग

By

Published : Apr 7, 2019, 5:13 PM IST

नारायणपुर : जिले में लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की फाइनल चेकिंग कर ली गई है. साथ ही मशीनों को सुरक्षित मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की भी व्यवस्था हो गई है.

EVM और VVPAT की फाइनल टेस्टिंग

कलेक्टर की मौजूदगी में अधिकारियों ने इन मशीनों की फाइनल चेकिंग की. साथ ही मशीनों में तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए हैदराबाद से तीन इंजीनियरों को बुलाया गया है, जिन्होंने मशीनों की तकनीकी खराबियों को दूर किया, जिन मशीनों की खामियां दूर नहीं हो सकी हैं उन्हें बदल दिया गया है. इसके साथ ही मतदान केंद्र पर भी इन मशीनों में कोई खराबी आने पर उन्हें ठीक करने के लिए तैयारी कर ली गई है.

नारायणपुर कलेक्टर पी एस एल्मा का कहना है कि, 'नारायणपुर में मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें और सरकार का साथ दें.

वहीं नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए जवानों को तैयार कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details