छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री कोष में दिया एक दिन का वेतन - CM Bhupesh Baghel news

कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक दिन का वेतन जमा करवाया है, साथ ही जरूरतमंदों को राशन और अन्य जरूरी सामानों का वितरण किया है.

Employees of Krishi Vigyan Kendra Donate one day salary in CM Fund in Narayanpur
कर्मचारियों ने दिया मुख्यमंत्री कोष में एक दिन का वेतन

By

Published : Apr 15, 2020, 1:48 PM IST

नारायणपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में समाज के विभिन्न वर्गों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र के 6 अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है.

मजदूरों को किया गया खाद्यान्न का वितरण

कृषि विज्ञान केन्द्र में मजदूरी करने वाले परिवारों को राशन और अन्य जरूरी सामानों का वितरण भी किया गया है. इलाके के मजदूरों को आवश्यकतानुसार मजदूरी का अग्रिम भुगतान भी किया गया है. कृषि विज्ञान केंद्र समय-समय पर केंद्र और राज्य शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले के कृषक बंधुओं को व्हाट्सएप ग्रुप और मोबाइल मैसेज के माध्यम से जागरूक भी कर रहा है, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए कृषि सलाह भी जारी की जा रही है.

वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमुख ने दी जानकारी

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दीपेन्द्र दास ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से लॉकडाउन के दौरान कृषि क्षेत्र में फसल कटाई और अन्य कृषि कार्य के लिए दी गई ढील के बाद कटाई, मिसाई और अन्य काम सामाजिक दूरी बनाकर करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी मजदूर मास्क, रुमाल या गमछा लगाकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details