छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: नक्सलियों की मांद में लोकतंत्र बचाने पहुंचे मतदान कर्मी - नक्सल

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 9, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Apr 9, 2019, 2:30 PM IST

वीडियो

नारायणपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर नक्सल प्रभावित नारायणपुर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार अभियान भी जारी है. इसे देखते हुए शासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है.

नक्सलियों की राजधानी है अबूझमाड़
नारायणपुर लोकसभा के 19 मतदान केंद्रों के लिए 85 कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से नक्सलियों की मांद में रवाना किया गया है. इसमें आकाबड़ा, सोनपुर, कोहकामेंटा और कोयलिबेड़ा में सबसे ज्यादा नक्सलियों का खौफ है. इन इलाकों में मतदान होने से 2 दिन पहले ही मतदान दलों को शिफ्ट करवाया जाता है. मतदान कर्मचारी जान हथेली पर रख कर मतदान करवाते हैं.

ड्यूटी से उत्साहित कर्मचारी
अबूझमाड में मतदान कर्मचारी से चर्चा करने पर उसने बताया कि अबूझमाड में उसकी ड्यूटी पहली बार लगी है. उसने बताया कि वो मतदान करवाने के लिए काफी उत्साहित है. उसने आगे बताया कि मतदान करवाने के लिए काफी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था होती है जिससे उन्हें मतदान करवाने में कोई परेशानी न हो.

Last Updated : Apr 9, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details