छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चियों ने नानी के साथ श्रीराम मंदिर के लिए दान किए गुल्लक के पैसे - श्री राम मंदिर निर्माण

नारायणपुर की सेवानिवृत्त शिक्षिका निर्मला झा ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये दान किए हैं. उनकी दोनों नातीनों अदिति और अनन्या ने भी अपने-अपने गुल्लक में जमा की गई राशि का दान किया है.

Donation for lord Shri Ram Temple
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान

By

Published : Jan 23, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 8:39 PM IST

नारायणपुर:श्री राम मंदिर निधि समर्पण की ओर से श्री राम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग जुटाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नारायणपुर की सेवानिवृत्त शिक्षिका निर्मला झा ने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये दान किए हैं. उनकी दोनों नातीनों अदिति (9 वर्ष) और अनन्या झा (6 वर्ष) ने अपने-अपने गुल्लक में जमा की गई राशि का भी दान किया है. इस अवसर पर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत सह संगठन मंत्री रामनाथ कश्यप और छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और समिति के सदस्य मौजूद रहे.

शहर में निकाली गई शोभा यात्रा

निर्मला झा ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए उनकी ओर से सहयोग राशि समर्पित की गई है. उन्होंने सभी से आव्हान किया है की सभी मिलकर प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण में अपना-अपना योगदान करें.

पढ़ें-सूरजपुर: राम मंदिर निर्माण निधि समिति ने निकाली कलश शोभा यात्रा

मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में उत्साह

नारायणपुर अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जमा की जा रही है. इस दौरान राम मंडली और समुदाय के लोगों के साथ नारायणपुर के प्रमुख मार्गों में शोभायात्रा निकाली जाती है. मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. शहर में शोभायात्रा निकाली गई, इस दौरान श्री राम के जयकारे और भजन-कीर्तन करते हुए लोग राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं.

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान
Last Updated : Jan 23, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details