छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों पर कहर ढा रहा कोरोना, बेमौसम बारिश से दोगुनी मार - Farmer upset by lockdown

नारायणपुर में शनिवार तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भारी नुकासान उठाना पड़ा. किसानों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से पहले ही आर्थिक नुकसान हो रहा था और अब ओलावृष्टि के कारण उनका मनोबल टूट गया है.

crop-wasted-due-to-unseasonal-rains-in-narayanpur
बारिश से फसल बर्बाद

By

Published : Apr 20, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 1:51 PM IST

नारायणपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए देशभर में जहां लॉकडाउन की वजह से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शनिवार रात जिले में हुई बेमौसम बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर और तोड़ दी है. कोरोना के कारण किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. क्षेत्र के कई उन्नत किसानों की फसलें पककर तैयार हैं, लेकिन उन्हें फसल को कम कीमत में ही बेचना पड़ रहा है. वहीं सब्जी उत्पादक किसानों को लॉकडाउन की वजह से बहुत नुकसान हो रहा है.

बारिश से फसल बर्बाद

किसानों ने बताया कि शनिवार को दिनभर तेज धूप रहने के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया और रात में तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिले के ज्यादातर हिस्सों में हुई तेज बारिश के साथ जमकर ओले भी पड़े. इसके कारण अनेक जगहों पर सब्जी सहित अन्य फसल बर्बाद हो गए.

मूलधन निकालना भी हुआ मुश्किल
ग्राम देवगांव के किसानों ने बताया कि उन्होंने सब्जी की फसल उगाने के लिए बैंक से लाखों रुपए कर्ज लिया है, लेकिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण पूरी सब्जी खराब हो गई है. सबसे ज्यादा टमाटर, मिर्च ,भिंडी और लौकी को नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वैसे ही आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है ऊपर से ओलावृष्टि के कारण उनका मनोबल टूट गया और अब बैंक का ऋण चुकाना तो दूर की बात है, मूलधन भी निकल पाना मुश्किल हो गया है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details