नारायणपुर:छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रहने वाले संतोष गुप्ता एक शिक्षक हैं. संतोष समय-समय पर साइकिल से जागरूकता यात्रा निकालते रहते हैं. इस बार भी संतोष मुंगेली जिले से अपनी साइकिल यात्रा पर निकल चुके हैं. संतोष इस बार प्रदूषण और नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
पूरे छत्तीसगढ़ में करेंगे साइकिल यात्रा: संतोष मुंगेली जिले से निकल कर पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रमण करने वाले हैं. नारायणपुर उनके इस भ्रमण का 11वां जिला है. संतोष ने साइकिल चला कर नशा मुक्ति, ग्रीन एनर्जी के फायदे, ईंधन से बढ़ते प्रदूषण, दुर्घटना नियंत्रण, बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाए रखने जैसे संदेशों का प्रचार प्रसार किया. इस बार संतोष की साइकिल यात्रा राज्य के मुंगेली जिले से होकर गुरुवार को नारायणपुर पहुंची.
अंतर्राष्ट्रीय साइकलिस्ट हैं संतोष:संतोष अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट हैं. इस बार संतोष पूरे राज्य भ्रमण पर निकले हुए हैं. नारायणपुर में नगर वासियों और संयुक्त शिक्षक संघ के सदस्यों ने संतोष गुप्ता से भेंट कर उनका स्वागत किया.