नारायणपुर: नक्सल प्रभावित आमदई कैंप में पदस्थ CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. जवान ने अपनी सर्विस राइफल इंसॉस से खुद को गोली मारी है. नारायणपुर एएसपी नीरज चंद्राकर ने मामले की पुष्टि की है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जवान का नाम धर्मेंद्र गबेंद्र बताया जा रहा है. जो कि जांजगीर जिले के मालखरौदा तहसील का रहने वाला था. जवान 10 दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था.
जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक CAF (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) जवान धर्मेंद्र गबेंद्र ने अपनी इंसॉस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली सिर को पार करते हुए बाहर निकल गई. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान आमदई कैंप पहाड़ी में पदस्त था. जवान ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
किस बात से टूट रहे रखवाले? दो दिन में दो जवानों ने की आत्महत्या